Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : ट्रांसजेंडर विद्या और वीणा ने डाला वोट छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : ट्रांसजेंडर विद्या और वीणा ने डाला वोट By DVPNEWS - April 23, 2019 35 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायपुर। आदर्श मतदान केंद्र सरस्वती कन्या शाला लिली चौक पुरानी बस्ती में ट्रांसजेंडर विद्या राजपूत और वीणा सेन्द्रे मतदान करने पहुंचीं। यहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद उन्होंने हर्ष व्यक्त किया।