रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता और वरिष्ठ समाज सेवक श्रीरामजी लाल अग्रवाल का 96 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। कल 25 मई को मारवाड़ी शमशान घाट में उनकी अंत्येष्टि की जायेगी। उनकी अंतिम यात्रा मौलश्री विहार स्थित निवास से कल निकलेगी। उनके निधन पर रायपुर शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़ सहित सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों ने गहन शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने विनम्र प्रार्थना की है। इसके साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा के सभी परिवारजनों को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना की गयी. महापौर ने कहा कि वरिष्ठ समाज सेवक स्वर्गीय श्रीरामजी लाल अग्रवाल का जीवन में किये गए समस्त समाजसेवी कार्यों हेतु सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। उनके जीवन से नागरिकों को समाजसेवी कार्य करने हमेशा सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्राप्त होती रहेगी।