Home रायपुर 35 साल का मैनेजर बैडमिंटन कोर्ट में गिरा, मौत

35 साल का मैनेजर बैडमिंटन कोर्ट में गिरा, मौत

3
0

रायपुर। एक मैनेजर की बैडमिंटन कोर्ट में मौत हो गई है। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। आशंका है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हो पाएगी। मृतक के भाई ने बताया कि वह सिगरेट शराब से दूर था। इसके बावजूद अचानक मौत से परिवार दुखी और हैरान है।

4 महीने पहले छत्तीसगढ़ी एक्टर की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी। एक्टर राजेश अवस्थी बिल्कुल फिट बताए जाते थे। अंबिकापुर में भी एक युवा कारोबारी स्कूटी शुरू करने के दौरान गिरे और मौत हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया था। इन केस की स्टडी करते हुए दैनिक भास्कर ने डॉक्टर से भी चर्चा की।
मृतक हिमांशु श्रीवास्तव रायपुर की एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर थे। वह सेक्टर 4 भिलाई का रहने वाले थे और रायपुर के खुशी इनक्लेव अमलीडीह में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे।

शुक्रवार को हिमांशु सप्रे शाला स्कूल में बैडमिंटन खेलने के बाद रेस्ट करने के लिए कोर्ट थोड़ा बाहर निकलकर जमीन पर बैठे। कुछ देर बात करने के दौरान ही अचानक मुंह के बल गिर गए।

वहां मौजूद लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। जहां से लोग उसे मेकाहारा अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
शुभम ने बताया कि हिमांशु का एक ढाई साल का बेटा भी है। हिमांशु 6 महीने पहले ही पत्नी और बच्चे के साथ रायपुर आया था। उसे बैडमिंटन खेलने का शौक था, वह भिलाई में भी अलग-अलग एकेडमी में अक्सर जाता था।

घटना के दिन सुबह करीब 7 बजे वह घर से बैडमिंटन खेलने के लिए निकला था। अपनी फिटनेस को लेकर अवेयर था। हिमांशु सिगरेट और शराब जैसे नशे से भी दूर था। उसने कुछ साल पहले नॉनवेज खाना भी छोड़ दिया था। वह परिवार और दोस्तों में घुल मिलकर रहता था। 1 महीने पहले ही हिमांशु ने परिवार के साथ मिलकर एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी।