रेलवे के इस नियम में होगा बदलाव
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए 1 मई से बड़ा बदलाव हो रहा है. 1 मई से आप ट्रेन का चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. 30 अप्रैल तक की सुविधा के अनुसार यात्री 24 घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकते हैं. साथ ही यदि कोई यात्री बोर्डिंग स्टेशन बदलता है तो उसे टिकट कैंसिलेशन पर रिफंड नहीं मिलेगा.
एयर इंडिया का नया नियम आज से
हवाई यात्रियों के फायदे के लिए 1 मई से नियम में बदलाव किया जा रहा है. इसके तहत एयर इंडिया 1 मई से टिकट कैंसिलेशन पर कोई शुल्क नहीं लेगी. यात्रियों के फायदे वाला यह नियम टिकट बुक कराने के 24 घंटे के अंदर रद्द कराने पर लागू होगा. यानी आप यदि टिकट बुक कराने के 24 घंटे के अंदर कैंसल कराते हैं तो आपको पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे. इसमें दूसरी शर्त यह है कि यात्री को इसका फायदा तभी मिलेगा, जब टिकट बुकिंग की तारीख से यात्रा की तारीख 7 दिन बाद की हो.

SBI करेगा बदलाव
1 मई से एसबीआई के बैंक डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरें RBI की बेंचमार्क दर से जुड़ जाएंगी. इसका सीधा मतलब यह हुआ कि अब आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव होने पर बैंक की जमा और लोन की दरों पर सीधा असर होगा. इस नियम के लागू होने के बाद ग्राहकों को पहले की तुलना में बचत खाते पर कम ब्याज मिलेगा. 1 लाख रुपये से ज्यादा के जमा और लोन की ब्याज दरों पर ही यह नियम लागू होगा.
बंद हो जाएगी PNB की यह सर्विस
पीएनबी अपने डिजीटल वॉलेट पीएनबी किटी की सर्विस 1 मई से बंद कर देगा. इसके लिए बैंक ने पिछले दिनों ग्राहकों को एसएमएस के माध्यम से वॉलेट से अपना पैसा निकालने या फिर खर्च करने के लिए कहा था. 1 मई से आपको पीएनबी किटी की बजाए किसी दूसरे विकल्प या वॉलेट का इस्तेमाल करना होगा. हालांकि, वॉलेट को तभी बंद किया जा सकता है जब इसका बैलेंस जीरो हो जाएगा. अगर बैलेंस जीरो नहीं है तो यूजर्स इसे खर्च कर सकते हैं या फिर IMPS के जरिए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

रसोई गैस के दामों में होगा बदलाव
हर महीने की तरह 1 मई से रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होगीं. इस बार दाम बढ़ेंगे या घटेंगे, यह तो दिन में ही पता चलेगा. लेकिन, इतना तय है कि इस बदलाव का असर आपकी जेब पर पड़ेगा. बता दें, 1 अप्रैल को रसोई गैस के दाम में इजाफा किया गया था. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे. वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 706.50 रुपए है.