Home छत्तीसगढ़ कोण्डागांव : जिले में हैण्डपम्प संधारण का कार्य जारी

कोण्डागांव : जिले में हैण्डपम्प संधारण का कार्य जारी

8
0

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए हैंड पंप के संधारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को किसी भी प्रकार से पेयजल की समस्या न हो इसके लिए विभिन्न टेक्निशियनों के माध्यम से पुराने व बंद पड़े हैंड पंप का सुधार कार्य कराया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री वीरेन्द्र पाण्डे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीणों को पेयजल के लिए कोई असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए जिले में हैंड पंप के सुधार कार्य के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।
ग्रामीणों के शिकायत के समाधान हेतु संपर्क नंबर जारी
जिले में पेयजल व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी श्री पी. एन. तालुकदार, हैण्डपंप तकनीशियन (मोबाइल नंबर 9340849092), कोण्डागांव जनपद स्तर पर श्री अजय कुमार टोप्पो, उप अभियंता (मोबाइल नंबर 7999325646), माकड़ी जनपद हेतु श्री सी.एस. सोनवानी उप अभियंता (मोबाइल नंबर 7354073209), फरसगांव जनपद स्तर पर श्री आर.पी. जोशी, उप अभियंता (मोबाइल नंबर 9407625367), केशकाल जनपद स्तर पर श्री किशोर कुमार कोल्हे सहायक अभियंता (मोबाईल नंबर 9893741876) और बड़ेराजपुर जनपद स्तर पर कु. निभा कोर्राम, उप अभियंता (मोबाईल नंबर 944109484) को दायित्व सौंपा गया है। जिले के किसी भी गांव में पेयजल की समस्या होने पर अथवा हैंडपंप खराब हो जाने पर इसकी शिकायत जिला स्तर या संबंधित जनपद स्तर के प्रभारी अधिकारियों के मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही पेयजल समस्या के समाधान के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 1800-233-0008 जारी किया गया है।