पवित्र सावन मास के तेरहवें दिवस पर आइए जानते हैं बिलासपुर जिले के मल्हार स्थित पातालेश्वर महादेव के बारे में।
पातालेश्वर महादेव की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।#छत्तीसगढ़_के_शिवालय#bilaspur pic.twitter.com/brmOJnN1jP
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 3, 2024
बता दें कि कि छत्तीसगढ़ में भोरमदेव व प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर में श्रावण मास में विशेष रूप से हजारों की संख्या में कवारियाँ पूरे माह भर अमरकंटक नर्मदा जल लाकर अभिषेक करते है। तकरीबन 25 से 30 वर्षो से यह परंपरा जारी है और लगातार कावड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में यह पहली बार होगा जब प्रदेश के मुखिया शिव भक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे।