‘जोश 2024’ देशभर के अलग-अलग हिस्सों से BNI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स और सदस्य शामिल हुए. इस इवेंट से प्रदेश में बिजनेस के कई नई संभावनाएं खुली हैं. सभी सदस्यों ने आपस में अपना बिजनेस कार्ड एक्सचेंज किया, जिससे कई बिजनेस ऑपच्यरुनिटीज जनरेट हुई है. रायपुर के 12 चैप्टर के मेंबर्स आपस में मिले और व्यापार से व्यापार में उन्नति के लिए कई कोलैबोरेशन हुए जिससे व्यापार की वृद्धि के कई दरवाजे खुले।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई और फिर BNI रायपुर और छत्तीसगढ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बाईस्या और श्वेता बाईस्या ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर स्पेशल गेस्ट विजय कुमार कांकरिया, चेयरमैन सुमित ग्रुप एवं शुभम के मार्ट ने बीएनआई के सदस्यों से अपना व्यापारिक अनुभव साझा किया जिससे सदस्यों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ. वहीं BNI इंडिया के ग्लोबल मास्टर ट्रेनर आतुर जोगलेकर ने व्यापार में आने वाली समस्याओं से निपटने के टिप्स बताए, जिससे सदस्यो को भविष्य में सहायता मिलेगी।
गिवर्स गेन की फिलोसॉफी पर काम करती है BNI
बीएनआई विशाखापटनम के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर केवीटी रमेश ने बताया कि BNI कैसे गिवर्स गेन की फिलॉसोफी पर कार्य करती है,जो लोगों की सकारात्मक सोच को बढ़ाती है।
इस वार्षिक प्रतिस्पर्धा में कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों एवं अध्याय को पुरस्कृत भी किया गया.इसके अलावा व्यापारिक क्षेत्र में रायपुर के व्यापारियों को विशिष्ट कार्यों के लिये भी पुरस्कृत किया गया।