Home रायपुर ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग एवं छपरा के...

ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग एवं छपरा के मध्य 03 फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा

20
0

रायपुर – रेलवे द्वारा ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की सुविधा दुर्ग-छपरा के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग-छपरा-दुर्ग के मध्य 03 फेरे के लिये चलाई जायेगी एवं यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ तथा छपरा से 08796 नम्बर के साथ चलेगी ।
08795 दुर्ग-छपरा समर स्पेशल दुर्ग से दिनांक 15, 22 एवं 29 अप्रैल, 2024 (सोमवार) तथा 08796 छपरा-दुर्ग समर स्पेशल छपरा से दिनांक 16, 23 एवं 30 अप्रैल 2024 (मंगलवार) को छुटेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 03 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 22 कोच रहेगी । इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है –